25 SEP 2016 : नक्सली विरोधी अभियान के अंतर्गत रेंगावाय के जंगल में पहुंची टीम पर पूर्व से घात लागये बैठे माओवादियों के साथ मुटभेड !
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री एस0आर0पी0कल्लूरी, के निर्देद्गान पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर-श्री के0एल0 ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के कुद्गाल मार्गदर्द्गान पर चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 22.9.2016 थाना कुटरू से उनि युगल किशोर नाग के हमराह 45 एवं डीआरजी से उनि विपिन लकड़ा, उनि केसरी चन्द साहू के हमराह 34 कुल 82 का बल थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत नक्सल अभियान एवं नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे साप्ताहिक स्थापना दिवस एवं नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर रानीबोदली, गुण्डीपुरी, एड़कापल्ली, रेंगावाया की ओर रवाना हुये थे । पुलिस पार्टी दिनांक 24.9.2016 को सुबह जैसे रेंगावाय के जंगल में पहुंची पूर्व से घात लागये बैठे माओवादियों द्वारा अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिये । जवाब में पुलिस बल द्वारा सुरक्षित आड़ लेते हुये समर्पण करने के लिये ललकारा गया किन्तु नक्सली फायरिंग करते रहे, पुलिस बल द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध जवाबी कार्यवाही करते हुये मुहतोड़ जवाब दिया गया । मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख मौके से जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुये । घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का सर्च करने पर पुलिस पार्टी को मौके से 01 मृत नक्सली का शव, 01 नग 12 बोर बंदूक, 02 नग भरमार, 01 नग ग्रेनेड , 04 नग 315 का जिंदा राउण्ड, 05 नग 12 बोर का जिंदा राउंड, रेडियों, लेपटॉप की बैटरी, 12 वोंल्ट की बैटरी, कार्डेक्स वायर, फ्लेक्सिबल वायर, पिट्ठू, नक्सल वर्दी, दवाईयां, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।
मृत नक्सली का शिनाखत ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा किट्टा मज्जी उर्फ आयतु पिता जुरू मज्जी उम्र 26 वर्ष साकिन मज्जीमेंड्री थाना फरसेगढ़ के रूप में की गई । नेशनल पार्क एरिया मिलिट्री प्लाटून नम्बर 02 का सदस्य है । जिस पर छ0ग0 शासन द्वारा 2.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।